बुलेट-इंडिगो की आमने-सामने टक्कर, युवक की मौत

बलिया। तेज रफ्तार बुलेट पर तीन युवको की नये साल की सवारी मंहगी पडी. एनएच 31 पर अमाव मोड के पास सेन्ट्रल बैंक के सामने बलिया की तरफ से भरौली की तरफ जा रही बुलेट और सामने से आ रही इंडिगो कार की टक्कर हो गयी.

घटना स्थल पर ही एक युवक जितेन्द्र सिंह 30 की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. बुलेट चला रहा युवक फरार हो गया. जबकि बीच मे बैठा युवक जिसका नाम सोनू  33 वर्ष बुरी तरह घायल हो गया. तीनो ग्राम थाना डुमराव जिला बक्सर के निवासी थे. मौके पर पहुंची नरहीं पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है.

आस पास के लोगो का कहना था कि युवक तेज रफ्तार से बुलेट (बीआर 32 एन 3231) चला रहा था. जो इंडिगो (डब्ल्यू बी 38 जी 8849) से टकराई थी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’