जमीन कब्जा करने वाले पूर्व प्रधान की स्कूल बाउंड्री पर चला बुल्डोजर

बेल्थरारोड, बलिया. उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम सभा फरसाटार में श्रीराम मंदिर की अवैध रूप से जमीन कब्जा करने वाले पूर्व प्रधान के स्कूल बाउंड्री पर गुरुवार को चला यूपी सरकार का बुल्डोजर. इसको लेकर भू माफियाओं में हड़कंप मच गया है.

जानकारी के अनुसार ग्राम सभा फरसाटार में श्रीराम के मंदिर जमीन को पूर्व ग्राम प्रधान वीरबहादुर यादव द्वारा अपने स्कूल की बाउंड्री जोड़कर अवैध रूप से कब्जा कर लिया था. जिसको लेकर ग्राम प्रधान जफरुलहक उर्फ पप्पू ने इसकी शिकायत पत्र द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ,जिलाधिकारी और उप जिलाधिकारी बेल्थरारोड को दिया गया था. इसको संज्ञान में लेते हुए स्थानीय प्रशासन द्वारा एक दिन पूर्व में लेखपाल व अन्य कर्मचारियों द्वारा जमीन की पैमाइश किया गया. इसके बाद गुरुवार को नायब तहसीलदार दीपक सिंह और उभांव इंस्पेक्टर अविनाश कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ बुल्डोजर लेकर पहुंच गए और ग्राम प्रधान तथा ग्रामीणों की मौजूदगी में पूर्व प्रधान द्वारा श्रीराम मंदिर की जमीन को बाउंड्री देकर स्कूल में कब्जा किये गए जमीन को बुल्डोजर से ध्वस्त कराकर जमीदोज कर दिया. प्रशासन की इस करवाई से भू माफियाओं में हड़कंप मच गया है.

इस सम्बंध में ग्राम प्रधान जफरुलहक उर्फ पप्पू ने कहा कि अवैध कब्जे से मिली श्रीराम मंदिर की इस जमीन पर मुख्यमंत्री योगी जी से पर्यटन स्थल बनाने के लिए धन की मांग करेंगे.
(बेल्थरा रोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’