नगर के जगदीशपुर हरिजन बस्ती में चला बुलडोजर, हंगामा

Bulldozer runs in Jagdishpur Harijan Basti of the city, commotion
नगर के जगदीशपुर हरिजन बस्ती में चला बुलडोजर, हंगामा

बलिया. बलिया नगर के जगदीशपुर हरिजन बस्ती में उस समय अफरा-तफरी मच गया. जब नगर पालिका परिषद का बुलडोजर अतिक्रमण हटाने लगा. फिर क्या था मोहल्ले के लोगों ने जमकर बवाल काटा. मौके पर उपस्थित पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारियों ने समझा बुझाकर शांत कराया. इसके बाद आगे का अतिक्रमण हटाया गया.

आपको बता दें कि नगर पालिका कर्मचारी अपना बुलडोजर लेकर नायब तहसीलदार भोला शंकर राय के नेतृत्व में नगर के जगदीशपुर हरिजन बस्ती में अतिक्रमण हटाने पहुंचा.

जैसे ही अतिक्रमण हटाने की शुरुआत की, वैसे ही मोहल्ले के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद कुछ देर के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान ठप हो गया. अधिकारियों के काफी समझाने बुझाने के बाद मोहल्ले के लोग शांत हुए.

इसके बाद अगर पालिका के कर्मचारियों ने करीब 7-8 लोगों द्वारा किए गए कब्जे को अतिक्रमण मुक्त कराया. मूल निवासियों ने बिना नोटिस के अतिक्रमण हटाने का नगर पालिका आरोप लगाया. इस मौके पर काफी संख्या में कोतवाली पुलिस समेत पीएसी के जवान मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’