

नगरा (बलिया)। नगरा बाजार स्थित पोस्ट ऑफिस पर शुक्रवार को एक बुजुर्ग के 20 हजार रुपये जीन्स टॉप पहने युवती ने उड़ा दिया. पीड़ित थाने गया तो पुलिस ने लगातार तीन दिन तक बाजार में आकर उसकी पहचान करके सूचना देने की बात कह वापस लौटा दिया.
नगरा थाना क्षेत्र के विशरूप निवासी घुरा सिंह का बाजार स्थित डाकघर में खाता है. वह ढाई बजे के आसपास डाकखाने में पैसा निकालने के लिये पहुंचे. 20 हजार रुपये निकालने के दौरान ही एक जीन्स टॉप पहने युवती उनसे बातचीत करने लगी. पोस्ट आफिस से निकलकर वह बुजुर्ग के साथ चलने लगी. लगभग 50 गज दूर जैसे ही ब्लॉक परिसर में बुजुर्ग पहुंचे तो युवती उनका साथ छोड़ निकल गयी. उसके जाते ही जब उन्होंने पाकेट पर हाथ डाला तो पासबुक सहित बीस हजार रुपये गायब थे.
