गृहस्थी कार्ड बनवाने में धांधली के विरोध में घेराव

सिकन्दरपुर (बलिया)। पात्र गृहस्थी के राशन कार्ड बनवाने में धांधली के विरोध में बाछापार के ग्रामीणों ने बुधवार को ज्ञान प्रकाश राय के नेतृत्व में ब्लाक कार्यालय पंदह का घेराव किया. साथ ही मांगों से संबंधित एक ज्ञापन खंड विकास अधिकारी केके पांडेय को सौंपा.

ज्ञापन में सभी अपात्रों का नाम सूची से निकालने, यूनिट संख्या में सुधार करने तथा सभी पात्रों को सूची में शामिल करने की मांग की गई है. बाछापार के करीब 150 ग्रामीण 11:00 बजे ब्लाक पर पहुंच कार्यालय का घेराव कर दिए. घेराव करने वालों में करीब 3 दर्जन महिलाएं भी शामिल थी. सूचना के बावजूद भी खंड विकास अधिकारी के समय से कार्यालय नहीं पहुंचने से ग्रामीण आक्रोशित हो गए, जिन्हें मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष अशोक कुमार यादव ने समझा बुझाकर किसी प्रकार शांत किया. करीब 2 घंटे बाद मौके पर पहुंचे खंड विकास अधिकारी ने ग्रामीणों से वार्ता एवं ज्ञापन लेने के बाद आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दे घेराव को समाप्त कराया. घेराव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन द्वारा ब्लॉक कार्यालय को पुलिस छावनी के रूप में तब्दील कर दिया गया था. इस अवसर पर सौरभ राय, सूर्य प्रकाश राय, परमात्मा नंद वर्मा, अरुण राय, सुनीता देवी, सरिता देवी, उमेश चौहान, पुष्पा देवी आदि मौजूद थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’