बांसडीह (बलिया)। स्थानीय क़स्बा बांसडीह पश्चिम टोला अंतर्गत शनिवार की रात चोरों ने घर में बंधी एक भैस खोल लिया. देर रात नींद खुलने पर गृह स्वामी ने जब भैंस घर में नहीं देखी तो हो हल्ला मचाना शुरू किया. काफी खोज बीन के बाद भी भैंस का पता नहीं चल पाया.
जानकारी के मुताबिक बांसडीह पश्चिम टोला निवासी रामजी राजभर पुत्र स्व. घनश्याम राजभर प्रत्येक दिन की भांति भैस को खिला पिलाकर घर में बांध दिए व अपने भी खाना खाकर पास ही चारपाई डाल कर सो गए. इसी बीच रात लगभग दस बजे चोरों ने घात लगाकर भैंस खोल लिया और चलते बने. लघुशंका के लिये उठे रामजी ने अपनी भैंस न पाकर हो हल्ला मचाना शुरू कर दिया व खोज बीन शुरू कर दी. इसकी तुरंत 100 नम्बर पर पहुंची तो पुलिस भी मामले की जानकारी पाकर छान बीन में जुट गई.