


संत रविदास जयंती समारोह में बलिया यूनिट ने की स्वागत
बलिया। बहुजन समाज पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए बनाये गये स्टार प्रचारकों में पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी एवं नारद राय को शामिल करके पार्टी में उनके महत्व को दर्शाया है. बसपा की बलिया यूनिट ने शुक्रवार को संत रविदास जयंती के मौके पर सतनी सराय में आयोजित समारोह में इन दोनों नेताओं को 21 किलो ग्राम के फूल माला से सम्मानित किया गया. बसपा नेताओं ने कहा कि इन नेताओं के पार्टी मेंं आ जाने से बसपा कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ा है. विश्वास जताया है कि इनके प्रचार से सर्वसमाज पार्टी से जुडेगा और प्रदेश में बहन मायावती के नेतृत्व में बसपा के सरकार बनेगी.
बसपा के प्रांतीय कार्यालय जनपथ लखनऊ से जारी स्टार प्रचारकों में मायावती के अलावे नसीमुद्दीन सिद्की, सतीशचंद्र मिश्र, रामअंचल राजभर, मुनकाद अली, अम्बिका चौधरी, उमांशकर सिंह, गोपाल नारायण मिश्र, इंद्रजीत सरोज, लालजी वर्मा, रामकुमार कुरील, एमएल तौमर, राजाराम, दिनेश चंद्रा, शमसुद्दीन राईन, नौशाद अली, गयाचरण दिनकर, धर्मवीर सिंह अशोक, सुरेश कश्यप, अफजाल अंसारी, नारद राय, वीरेन्द्र कुमार चौहान, परेस मिश्रा, ओमप्रकाश त्रिपाठी, कैलाश नाथ सिंह यादव, आरएस कुशवाहा, अखिलेश अम्बेडकर, अमरेन्द्र बहादुर पासी, लक्ष्मी कांत, शोभनाथ चौधरी, राजकुमार गौतम, रमाशंकर राजभर, पारस नाथ पासी, शिवबोध राम, कमलाशंकर भारती, गुड्डू राम, गोरेलाल जाटव, राजनारायण निराला, रामआसरे भारती एवं दीपचंद भारती के नाम शामिल है.

यह सूची बसपा के राष्ट्रीय सचिव मेवालाल गौतम ने जारी की है. अम्बिका चौधरी एवं नारद राय को स्टार प्रचारक के रूप में सम्मानित करने वालों में बसपा के जिलाध्यक्ष संतोष राम, जोनल कोआर्डिनेटर डॉ.मदन राम, एमएल भारती, इंदल राम, फैयाज अहमद आदि शामिल रहे.