![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
रसड़ा. ब्लॉक प्रमुख पद पर बसपा समर्थित प्रभाकर राम भारी मतों से जीत गए हैं। उन्हें विधायक उमाशंकर सिंह का समर्थन था और माना जा रहा है कि इस चुनाव के बहाने उन्होंने एक बार फिर अपनी राजनैतिक ताकत का एहसास कराया है.
ब्लॉक प्रमुख पद पर बसपा समर्थित प्रत्याशी प्रभाकर राम ने अपने प्रतिद्वंदी सूरज सोनकर को 37 मतों से हरा दिया। कुल 100 मतों में प्रभाकर राम को कुल 67 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी सपा समर्थित सूरज सोनकर को मात्र 30 मत ही मिल सके, जबकि 3 मत अवैध रहे.
जीत के बाद प्रभाकर राम अपने समर्थकों सतीश सिंह इंद्रजीत सिंह इनल, अरुण सिंह के साथ शिव मंदिर पर माथा टेकर प्रमाणपत्र के लिए जनपद मुख्यालय रवाना हुए. उसके बाद समर्थकों ने श्रीनाथ बाबा रोशन शाह के मजार पर भी माथा टेका.
(रसड़ा से संतोष सिंह की रिपोर्ट)