

गाजीपुर। मुहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र के बसपा प्रत्याशी विनोद राय के पिता रमाशंकर राय का निधन उनके पैतृक गांव रेवतीपुर में रविवार को हो गया. स्व. रमाशंकर राय के चार पुत्र व एक पुत्री हैं. उनका अंतिम संस्कार रविवार को वाराणसी में किया गया. उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी.बसपा प्रत्याशी जंगीपुर विधान सभा क्षेत्र के मनीष पाण्डेय, अतुल राय, बसपा प्रत्याशी जमानिया विधान सभा क्षेत्र, सन्तोष सिंह यादव बसपा प्रत्याशी गाजीपुर सदर, अभिराम सिंह दारा बसपा प्रत्याशी फेफना, मनोज राय बसपा प्रत्याशी मऊ सदर आदि ने रमाशंकर राय के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है.
