गाजीपुर। करीमुद्दीन पुर थानान्तर्गत ताजपुर स्थित बैंक के पास से सोमवार की शाम 4 बजे जिला बदर सलीम पुत्र मन्नान निवासी ताजपुर को थानाध्यक्ष बालमुकुन्द मिश्र और एसआई अशोक कुमार गुप्ता ने गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष बालमुकुन्द मिश्र ने बताया की उसे पहले भी गिरफ्तार किया गया था.
इसी क्रम में करीमुद्दीन पुर थानान्तर्गत डेहमा के पास करीमुद्दीन पुर थानाध्यक्ष बालमुकुन्द मिश्र एवं एसआई अशोक गुप्ता सडक पर वाहन चेक कर रहे थे. उसी समय जहूराबाद के बसपा प्रत्याशी कालीचरण राजभर के साथ एक बोलेरो वाहन बिना अनुमति के प्रचार कार्य में पायी गयी. थानाध्यक्ष बालमुकुन्द मिश्र ने जब उस गाडी को चेक किया तो वह बिना परमिशन के चुनाव प्रचार में चलती हुई पाई गई. थानाध्यक्ष ने चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन में यूपी 67 सी 1322 को सीज कर दिया.