

लखनऊ। सपा से पूरी तरह नाउम्मीद पूर्व मंत्री नारद राय रविवार की देर शाम बसपा में शामिल हो गए. इस मौके पर बहुजन समाज पार्टी मुख्यालय लखनऊ में राष्ट्रीय महासचिव सतीशचंद्र मिश्र तथा पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी भी मौजूद थे.
श्री मिश्र ने लगे हाथ श्री राय को बलिया सदर सीट का उम्मीदवार भी घोषित कर दिया. वह सीट उनकी परंपरागत है. मालूम हो कि बलिया की फेफना सीट से टिकट कटने से पहले ही पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी बसपा में चले गए थे. बसपा सुप्रीमो मायावती लगे हाथ फेफना से उनको उम्मीदवार भी घोषित कर दी थीं. हां, मिश्र ने इस मौके पर स्पष्ट किया कि नारद राय ने बसपा में शामिल होने से पहले कोई शर्त नहीं रखी.
