मझौवां (बलिया)। रामगढ़ एक्सचेंज में आयी तकनीकि गड़बड़ी के चलते बीएसएनल की ब्राडबैंड सेवा तीन दिनों से ध्वस्त पड़ी है. जिसके कारण क्षेत्र के जनसेवा केंद्रों, बैंकों, पोस्ट आफिस, साइबर कैफे आदि बन्द पड़े हैं. जिसको लेकर ग्राहकों में काफी नाराजगी है. इस संबंध में एसडीओ हरिशंकर सिंह ने बताया कि रामगढ़ एक्सचेंज की किट जल गयी है. जिसके कारण ग्राहकों को दिक्कतो का सामना करना पड़ा है. आज़मगढ़ से किट मँगाया गया है. किट आते ही सेवा जल्द ही बहाल करा दी जाएगी.