डिजिटल रसड़ा में बीएसएनएल का ब्रॉडबैंड ईद की छुट्टी से मंगल को भी नहीं लौटा

रसड़ा (बलिया)। बीएसएनल का ब्रॉड बैंड इंटरनेट सेवा शनिवार से ही बंद होने से ईद के त्यौहार के बाद बैंक खुलने के बाद भी लेन देन न किये जाने से ग्राहकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. दो दिन की छुट्टी के बाद बैंक के ताले खुले भी तो इंटरनेट सेवा फेल होने से बैँक के सारे कार्य ठप रहे.
नगर का एक मात्र बैँक एचडीएफसी बैंक में ही लेनदेन हो सका, जबकि स्टेट बैँक, यूनियन बैँक आफ इंडिया, बैंक आफ बड़ौदा, कैनरा बैंक, सेन्ट्रल बैंक, पंजाब नेशनल बैँक में भी कोई लेनदेन न होने से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. ईद त्यौहार बाद खुले बैंकों में इंटरनेट सेवा बहाल होने की दिन भर ग्राहकों सहित बैँक कर्मी टकटकी लगाये बैठे थे.