दुबहड़(बलिया)। क्षेत्र के ग्राम पंचायत अखार में स्थित बीएसएनएल के टावर के बंद रहने के कारण क्षेत्र के हजारों उपभोक्ताओं को महीनों से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में अखार के प्रमुख नागरिक निरंजन प्रताप सिंह नन्हे एवं नगवाँ के पूर्व प्रधान चन्द कुमार पाठक ने बीएसएनएल के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करते हुए अखार में स्थित टावर को दुरुस्त कराने की मांग की है. कहा कि जब तक बिजली रहती है तो टावर का नेटवर्क काम करता है. जब बिजली चली जाती है तो इस टॉवर पर लगे सोलर लाइट की बैटरी और जनरेटर शो पिश बन जाते है. ऐसे में बीएसएनएल की सिम वाला मोबाइल डब्बा बन कर रह जाता है.