![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
रेवती (बलिया)। शनिवार के दिन एसडीएम बांसडीह राधेश्याम पाठक व सीओ बैरिया त्रयंबक नाथ दूबे के नेतृत्व में बीेएसएफ के जवानों ने रेवती कस्बें में पैदल मार्च पास्ट किया. मार्च पास्ट के दौरान एसओ शशिमौली पांडेय ध्वनिविस्तारक यंत्र से नागरिको से प्रलोभन से बचने व निडर होकर मतदान में भाग लेने की अपील की. उक्त मार्चपास्ट में बीएसएफ के असिंस्टेड कमांडेट मदन पाल के साथ एक प्लाटून जवान शामिल थे.