सुखपुरा (बलिया)। शिक्षा क्षेत्र बेरुवारबारी प्राथमिक विद्यालय करमपुर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा औचक निरीक्षण किया गया. कक्षा पांच के बच्चों से उन्होंने सामान्य ज्ञान के प्रश्न एवं पहाड़ा पूछा. बच्चो द्वारा सही जबाब देने पर बीएसए ने उन्हें सौ-सौ रुपये बतौर इनाम नगद दिया. पुरस्कृत बच्चों में राजवीर, अविनाश, सुनील, अभिषेक एवं नीतू हैं.
विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था एवं साफ-सफाई से प्रभावित होकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक दीनबन्धु सिहं एवं समस्त स्टाफ को बीएसए ने बधाई भी दिया. साथ ही प्रधानाचार्य के अनुरोध पर विद्यालय के लिए चाहरदिवारी व अतिरिक्त कक्ष भी बनवाने का आश्वासन दिया. कहा कि अन्य विद्यालय को यहां के अध्यापकों से प्रेरणा लेनी चाहिए.