रसोइयों ने बीएसए कार्यालय पर दिया धरना

बलिया। उ0प्र0 रसोइया कर्मचारी संघ के तत्वावधान में सोमवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय प्रांगण में धरना/प्रदर्शन किया गया. धरना में मुख्य रूप से नगर क्षेत्र/नगर पंचाय क्षेत्र के प्राथमिक/माध्यमिक विद्यालयों में रसोईयों की जगह ठेका/एनजीओ के माध्यम से मिड-डे मील का संचालन कराये जाने का प्रबल विरोध किया गया.

इसे भी पढ़ें – कोताही पर कोटेदार का निलम्बन, प्रधान भी राडार पर

जोरदार तरीके से किये गये धरना प्रदर्शन के फलस्वरूप बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दूरभाष पर राज्य कर्मचारी महासंघ के जनपद अध्यक्ष अजय कुमार यादव से वार्ता की तथा स्पष्ट कहा कि किसी भी नगर क्षेत्र/नगर पंचायत के रसोईयों को हटाया नही जायेगा, लेकिन संगठन इस बात पर अड़ रहा कि हमें मौखिक आश्वासन नहीं, बल्कि लिखित आश्वासन चाहिये. धरना  को मुख्य रूप से कंचन वर्मा, सुनिता तिवारी, सात्रिवी देवी, सन्तोष तिवारी आदि ने सम्बोधित किया. धरना की अध्यक्षता रेनू शर्मा एवं संचालन राज्य कर्मचारी महासंघ के मंत्री राजेश कुमार रावत ने किया.

इसे भी पढ़ें – हेलीकॉप्टर से गिराई राहत सामग्री, हथिया लिए दबंग

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’