बलिया लाइव ब्यूरो
बलिया। प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में चल रही 15000 सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया के तहत बलिया में 400 अभ्यर्थियों का चयन शुक्रवार को होने के बाद शनिवार को विकलांग एवं महिला अभ्यर्थियों से स्कूल का विकल्प लिया गया. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पकवाइनार पर बीएसए राकेश सिंह ने विकल्प लेने के साथ ही अभ्यर्थियों को भरोसा दिलाया कि 28 जून को उन्हें नियुक्ति पत्र मिल जाएगा. डायट से लौटने के बाद बीएसए जैसे ही अपने आवास पर पहुंचे, दर्जनों चयनित अभ्यर्थी फूल-माला व बुके के साथ उन्हें सम्मानित करने पहुंच गए.
पहली काउन्सिलिंग के अभ्यर्थियों के प्रमाण-पत्रों की जांच नहीं हुई होती तो 12 बाहर नहीं हुए होते
अभ्यर्थियों ने बीएसए से कहा कि पारदर्शी चयन प्रक्रिया की वजह से उनकी नियुक्ति हो सकी है. यदि पहली काउन्सिलिंग के अभ्यर्थियों के प्रमाण-पत्रों की जांच नहीं हुई होती तो 12 बाहर नहीं हुए होते. यही नहीं, 12 फर्जियों को बाहर का रास्ता दिखाने व उनके खिलाफ एफआईआर कराने के निर्देश की वजह से दूसरी व अंतिम काउन्सिलिंग में फर्जी शामिल नहीं हुए. बीएसए ने चयनित अभ्यर्थियों को भरोसा दिलाया कि उनके साथ कुछ भी गलत नहीं होगा. वे इस बात का संकल्प ले कि उन्हें जो विद्यालय मिलेगा, वहां गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए मनोयोग से कार्य करेंगे. अभ्यर्थियों ने बीएसए को आश्वस्त किया कि वे हर आदेश का पालन ईमानदारी से करेंगे.