बीएसए ने खाद्यान्न वितरण में धांधली पर मुरलीछपरा के प्रधानाध्यापकों से मांगी सफाई

बलिया। शासन की मंशा के अनुरूप परिषदीय विद्यालयों में छात्रों के बीच खाद्यान्न का वितरण न किए जाने की खबर मिलने पर संबंधित प्रधानाध्यापकों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवनारायण सिंह ने स्पष्टीकरण तलब किया है। उन्होंने लौटती डाक से स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है।

 


ये सभी प्रधानाध्यापक शिक्षा क्षेत्र मुरली छपरा के हैं । प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों तथा प्रभारी प्रधानाध्यापकों में प्राथमिक विद्यालय छपरा के अशोक कुमार वर्मा उच्च प्राथमिक विद्यालय जयछपरा के भगत सिंह, प्राथमिक विद्यालय बहुआरा नंबर 1 के जितेंद्र कुमार तिवारी, प्राथमिक विद्यालय बहुआरा नंबर 2 के विजय राय, प्राथमिक विद्यालय चिरंजी छपरा के अशोक कुमार तिवारी , प्राथमिक विद्यालय भुसौला के जितेंद्र कुमार मिश्रा, उच्च प्राथमिक विद्यालय भुसौला के जितेंद्र कुमार, प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर के अजय कुमार मिश्र, उच्च प्राथमिक विद्यालय बहुआरा के जितेंद्र कुमार मिश्रा शामिल है।

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’