गला रेतकर 50 वर्षीय व्यक्ति की निर्मम हत्या

बेल्थरारोड, बलिया. उभाव थाना क्षेत्र के फरसाटार निवासी भागीरथी राम 50 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रामबृक्ष राम अज्ञात बदमाशों द्वारा गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई. मिली जानकारी के अनुसार वह शुक्रवार की देर शाम खाकर अपने डेरे पर सोने के लिए चले गए.

शनिवार की सुबह 4 बजे उनकी पत्नी धनवती देवी उनको उठाने के लिए पहुंची तो पति का मरा हुआ देख उनके होश उड़ गए. पति चारपाई के पायदान गर्दन हाथ कमर और पैरों पर खून के निशान और चोट के काले धब्बे था. खून से लथपथ पति को देख पत्नी जोड़ जोड से चीखने चिल्लाने लगी चीख-पुकार सुन आसपास के लोगो की भारी भीड़ जुट गई.सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई.शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.परिजन इस मामले में अभी कुछ स्पष्ट बता नहीं पा रहे हैं. घटना को लेकर लोगों आश्चर्य में है. डेरे के पास और भी लोग सोए हुए थे. लेकिन इस घटना की जानकारी उन्हें तनिक भी नहीं लगी. कुछ लोगों का आशंका है कि इन्हें कहीं और हत्या कर चारपाई पर लाकर डाला गया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी व उभांव थाना के प्रभारी निरीक्षक अविनाश कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गया है. उनका कहना है कि यह जांच का विषय है.पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना स्पष्ट हो सकेगी.वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है.

बेल्थरा रोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE