


बलिया लाइव संवाददाता
सिकन्दरपुर (बलिया)। पकड़ी थाना क्षेत्र के गौरी गांव में पिछले सात जुलाई को भूमि विवाद में चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या कर देने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी ध्रुव यादव को टंडवा मोड़ से गिरफ्तार कर लिया है. मृतक के भाई राजेश यादव की तहरीर पर पुलिस ने 6 लोगों पर मुकदमा कायम किया है. थानाध्यक्ष शेर सिंह तोमर को मुखबिर से सूचना मिली कि मुख्य आरोपी टंडवा मोड़ से कहीं भागने के फिराक में है. थानाध्यक्ष ने तत्परता दिखाते हुए अपने हमाराहियों सहित मुख्य आरोपी को टंडवा मोड़ से धर दबोचा. आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. बहुत जल्दी ही उन्हें भी हिरासत में ले लिया जाएगा.
