बांसडीह (बलिया). स्थानीय थाना क्षेत्र के साहोडीह बड़सरी के पास सड़क दुर्घटना में जीजा-साले की मौत हो गयी. घटना की जानकारी होते ही दोनों परिवारों में कोहराम मच गया.
जानकारी के अनुसार रविवार की रात्रि में लगभग 10 बजे बांसडीह थाना क्षेत्र के दिनेश पासवान (25साल) अपने साले हीरामन पासवान (22 साल) को बाइक से लेकर उसके गांव टड़वा जा रहे थे. अभी वे सहोडीह गांव के पास पहुंचे ही थे कि बांसडीह की ओर से बलिया की तरफ जा रही तेज रफ्तार की बोलेरो से जोरदार टक्कर हो गई जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.
टक्कर की आवाज सुनकर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची बांसडीह पुलिस ने दोनों घायलों को बांसडीह सीएचसी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी होते ही दोनों परिवारों के लोग रोते बिलखते अस्पताल पहुंचे.एक ही साथ दो परिवार पर पहाड़ टूट पड़ा.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट