
गाजीपुर। मकर संक्रांति पर्व के पूर्व दो घरों में शु्क्रवार को मातम पसर गया. जिसके कारण दोनों घरों में इस बार मकर संक्रांति का पर्व नहीं मनाया जायेगा. खिचड़ी लेकर अपनी बहन के घर जा रहे भाई की सड़क हादसे में मौत हो गई. युवक की मौत की सूचना मिलते ही दो घरों में कोहराम मच गया. युवक की बहन के अलावा उसके घर के लोग भी बिलख पड़े.
शादियाबाद थाना क्षेत्र के बैरानपुर गांव निवासी शिवप्रसाद यादव (45) सुबह अपनी बाइक से माहेपुर अपने बहनोई सर्वेश यादव के यहां खिचड़ी लेकर जा रहे थे. रास्ते में जर्जर सड़क होने के कारण शिवप्रसाद यादव की बाइक फिसल गई. इसी दौरान गुजर रहे एक ट्रक के पिछले पहिये के नीचे आने से उसकी मौत हो गई. वहीं सड़क हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने रास्ता जाम कर दिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे सीओ सिटी उदयराज सिंह, शहर कोतवाल राजीव रंजन उपाध्याय व नायब तहसीलदार ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाकर किसी तरह से शांत कराया. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.