सिकन्दरपुर (बलिया)। अबूझ हालात में मुस्तफाबाद गांव के भाई और बहन चार दिन से लापता हो गए हैं. परिजनों ने उनकी तलाश में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. मगर हाथ सिफर आया. चिंतित परिवार वालों ने स्थानीय थाने में उनकी गुमशुदगी की तहरीर दे मदद की गुहार लगाई है.
इसे भी पढ़ें – पीसीएस (जे) में शिखा यादव ने परचम लहराया
घर से बक्सर के लिए निकले थे
मुस्तफाबाद निवासी सुनेद अहमद का 14 वर्षीय पुत्र तबारक उर्फ छोटे अपनी बड़ी बहन रेशमा (18) के साथ गुरुवार को बक्सर जाने के लिए सुबह जीप से सिकंदरपुर चला था. शाम तक दोनों के बक्सर पहुंचने के बारे में जब सूचना नहीं मिली तो परिवार वाले चिंतित हो उठे. तत्काल उन्होंने तलाश करना शुरू कर दिया. चार दिन के लगातार तलाश के बावजूद उनका पता अब तक नहीं चल पाया है.
इसे भी पढ़ें – कथरिया गांव में खुन्नस में फायरिंग, युवक बनारस रेफर