स्कूल का ताला तोड़कर सोलर प्लेट, लाउडस्पीकर चुरा ले गए

बैरिया (बलिया) से वीरेंद्र नाथ मिश्र

शिक्षा क्षेत्र मुरली छपरा अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय टोला शिवन राय में शुक्रवार की रात चोरों ने ताला तोड़कर समरसेबल चलाने के लिए लगे सोलर प्लेट, लाउडस्पीकर आदि सामान चुरा लिया. अगले दिन जब अध्यापक विद्यालय पहुंचे तो प्रधानाध्यापक को इसकी जानकारी हुई. इसकी सूचना पुलिस चौकी चांददियर को दी गई.

प्रधानाध्यापक हरिशंकर वर्मा ने बताया कि शुक्रवार तक सब कुछ ठीक-ठाक था. विद्यालय बंद करके हम लोग घर चले गए. शनिवार को जब विद्यालय आए सोलर प्लेट गायब था. इसी से विद्यालय में लगा समरसेबल चलता था. इसके अलावा बच्चों के लिए प्रार्थना के लिए लगाया गया लाउड स्पीकर, साउंड बॉक्स सब उठा ले गए. इस संबंध में चौकी प्रभारी ने बताया कि प्रधानाचार्य द्वारा घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है. इसकी छानबीन की जा रही है. मामले का तत्काल खुलासा किया जाएगा.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE