दुबहड़(बलिया)। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय शिवपुर नंबर दो पर बीती रात अज्ञात चोरों ने विद्यालय का ताला तोड़कर बच्चों के खाने की थाली जिसमें 184 थाली, 184 गिलास एवं एमडीएम का सामान बर्तन आदि चुरा ले गए. इसकी सूचना प्रधानाध्यापक प्रेम कुमार पाठक में संबंधित थानेे को देकर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है.