BREAKING NEWS बालेश्वर मंदिर रोड पर दुकान में लगी आग

बलिया। एक मकान में शुक्रवार की सुबह अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. बलिया सदर कोतवाली क्षेत्र के बालेश्वर मंदिर रोड स्थित मकान में यह हादसा हुआ. हादसे की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड की दी गई. घंटों मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया. इसी बिल्डिंग में कपड़ा के व्यापारी के परिजन भी रहते हैं. उन्हें पड़ोस के मकानों के माध्यम से बड़ी मशक्कत के बाद बचाया गया.

https://twitter.com/ajayraiht/status/1263717009235169282

बलिया सिटी के बालेश्वर मंदिर रोड पर स्थित दुकान की बिल्डिंग तीन मंजिला है. दुकान के ऊपर की दो मंजिलें व्यापारी रिहाइशी के तौर पर प्रयोग करते हैं. शुक्रवार की सुबह शॉर्ट सर्किट के चलते यह हादसा हो गया. सड़क से गुजर रहे लोगों की नजर जब दुकान से निकलते धुएं पर पड़ी तो लोगों ने शोर मचाया. आसपास के लोगों और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने किसी तरह उन्हें बाहर निकाला. लगभग डेढ़ घंटे के प्रयास के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका. इस हादसे में भारी नुकसान का अनुमान है. फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने बताया कि अभी आंकलन किया जा रहा है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’