Front Page: न्यूज अपडेट, ब्रेकिंग न्यूज और लाइव ब्लॉग

नमस्कार! बलिया लाइव Front Page में आप सभी का स्वागत है – न्यूज अपडेट, ब्रेकिंग न्यूज और लाइव ब्लॉग सहित जिला जवार से लेकर बलिया के आस पास और बहरवासुओं के मतलब की खास खास खबरों के लिए जब भी मौका मिले ballialive.in विजिट करें.

BREAKING NEWS

  • उत्तर प्रदेश के विकास में कृषि आधारित उद्योग का योगदान विषय पर शैलेश ने किया शोध [पूरी खबर यहां पढ़ें
    काफी तलाशी के बावजूद आजम का नहीं मिला शव  [पूरी खबर यहां पढ़ें]
  • विशेष लोक अदालत हेतु प्री ट्रायल बैठक संपन्न  [पूरी खबर यहां पढ़ें] 

CRIME DIARY

NEWS SHORTS 

  •  मदरसा पोर्टल पर मदरसे ही ऑनलाइन परीक्षा फार्म जमा कर पाएंगे -जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारीबलिया. राजीव कुमार यादव, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बलिया ने बताया है कि मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ द्वारा संचालित सेकेण्डरी, सीनियर सेकेण्डरी, कामिल एवं फाजिल परीक्षा वर्ष-2023 की परीक्षा आवेदन पत्रों हेतु दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं.उक्त दिशा-निर्देश में परीक्षार्थियों, मदरसों, एवं अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के लिए अलग-अलग निर्देश दिये गये हैं. राज्य अनुदानित मदरसों में अधिकतम 500 तथा गैर अनुदानित मदरसों में अधिकतम 400 छात्र संख्या फार्म ऑनलाईन करने हेतु निर्धारित है.
    संस्थागत तथा व्यक्तिगत छात्र/छात्राओं हेतु अलग-अलग शुल्क निर्धारित किया गया है. परीक्षा आवेदन फार्म वही मदरसे ऑनलाईन करायेंगे जो मदरसा पोर्टल पर लाक् हैं . मदरसा पोर्टल की वेबसाईट-www.madarsaboard.upsdc.gov.in पर त्रुटिरहित आन्लाईन आवेदन की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें, यदि आन्लाईन आवेदन करने में कोई कठिनाई उत्पन्न हो रही है तो जनपद स्तरीय कार्यालय से सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
    बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट
  • बाढ़ आपदा में फसल नुकसान पर 1,74,19,251-00 रूपये का भुगतानबलिया. अपर जिलाधिकारी (वि/रा) ने बताया है कि जनपद बलिया में वर्ष 2022 में गंगा एवं सरयू नदी में आयी बाढ़ से किसानों के फसल नष्ट हो जाने के उपरांत सरकार की ओर से फसल क्षति पर कृषि निवेश अनुदान का वितरण किया गया है, जिसमें जनपद के कुल 7055 कृषकों का डाटा लेखपालों के माध्यम से राहत आयुक्त की वेबसाइट पर फिट किया गया जिनको ई-कुबेर के माध्यम से अब तक कुल 6754 किसानों को कृषि निवेश अनुदान के रूप में 1,74,19,251 00रूपये का भुगतान किया जा चुका है.

    शेष कृषकों के बैंक खाते त्रुटिपूर्ण अथवा आईएफएससी कोड जिनमें गलत होने के कारण धनराशि प्रेषित नहीं हो पाया है. इन कृषको में से 70 कृषकों के बैंक खाते के विवरण का संशोधन कर लिया गया है और शेष 231 कृषकों के बैंक खाते का संशोधन लेखपाल स्तर से किया जा रहा है. संशोधन हो जाने के उपरांत जल्द ही उनके बैंक खाते में धनराशि प्रेषित कर दी जाएगी.

    बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट

  • गायत्री शक्तिपीठ पर सिटी मजिस्ट्रेट ने किया दीपदान यज्ञ का शुभारंभ  [पूरी खबर यहां पढ़ें
  • शक्तिपीठ प्रमुख बोले 24 हजार से अधिक किए गए दीपदान  [पूरी खबर यहां पढ़ें
  • साधन सहकारी समिति पर खाद नहीं मिलने से किसानों में नाराजगी नायब तहसीलदार से किया शिकायत  [पूरी खबर यहां पढ़ें
  • जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में चार दिवसीय दीक्षोत्सव प्रारंभ
  • कुलपति प्रो. कल्पलता पांडेय ने उत्सव का किया शुभारंभ  [पूरी खबर यहां पढ़ें
  • महावीर घाट स्थित गायत्री शक्तिपीठ पर 108 कुन्डीय गायत्री महायज्ञ  [पूरी खबर यहां पढ़ें
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’