बलिया. जिला कारागार में कैदियों ने हंगामा मचा दिया है। जिला कारागार प्रशासन ने इसकी सूचना डीएम और एसपी को दी है। सूचना पाते ही जिलाधिकारी अदिति सिंह, पुलिस अधीक्षक बिपिन ताडा सहित कई थानों की फोर्स जिला कारागार पहुंच गई है.
हंगामे की वजह क्या है यह साफ नहीं हो सका है लेकिन कैदी, जेल अधिकारियों के समझाने से मानने को तैयार नहीं हैं।
बलिया जिला जेल में कई सारे खूंखार कैदी भी अपनी सजा काट रहे हैं, ऐसे में यह मामला काफी संवेदनशील है। फिलहाल डीएम और एसपी मामले को संभालने में लगे हैं।
(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)