सिकन्दरपुर (बलिया)। क्षेत्र के बंसी बाजार स्थित पूर्वांचल बैंक की शाखा पर भीड़ ने उस समय बवाल काटा, जब शाखा प्रबंधक ने रुपये नहीं देने की बात कही.
आक्रोशित भीड़ में से उचरावं गांव निवासी परमात्मा सिंह का रुपये न मिलने के कारण पूछने पर शाखा प्रबंधक से विवाद हो गया. बताया जाता है कि परमात्मा सिंह ने विवाद के दौरान शाखा प्रबंधक पर थप्पड़ चला दिया. बाद में बैंक कर्मियों ने लेन-देन का काम बंद कर दिया तथा शाखा प्रबंधक रफाकत हुसैन फाकरी ने इस संबंध में सिकंदरपुर पुलिस को तहरीर दिया. इस पर पुलिस ने परमात्मा सिंह के खिलाफ आवश्यक धाराओं के तहत रिपोर्ट पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया.