नगरा : इलाके के कई गांवों के करीब 1500 ग्राहकों के 1.5 करोड़ रुपये लेकर फरार एक क्रेडिट सोसाइटी के स्थानीय शाखा प्रबंधक को शनिवार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पुलिस उससे पूछताछ करने में लगी है.
पता लगते ही सैकड़ों ग्राहक थाने पर पहुंच गए. इस बाबत सिसवारकला के ग्राहक लालू प्रसाद ने पुलिस से शिकायत की है.
बताया जाता है कि उक्त क्रेडिट सोसाइटी नगरा में अपनी शाखा खोलकर सावधि जमा योजना, रिकरिग डिपॉजिट सहित अन्य योजनाओं में ग्राहकों से रकम जमा करा रही थी. कम समय में धन को दोगुना दूना करने के लालच में अधिकांश दुकानदार फंस गए.
सिकंदरपुर और भीमपुरा शाखाओं का संचालन नगरा से ही किया जा रहा था. इस क्रम में करीब डेढ़ हजार ग्राहकों से सोसाइटी ने डेढ़ करोड़ रुपये जमा कराए. इस बीच एक दिन सोसाइटी के कर्मचारी ब्रांच में ताला बंद कर रातों-रात भाग गये. यह देख उसमें फंसे सैकड़ों ग्राहकों ने अपने सिर पीट लिये.