बिल्थरारोड (बलिया)। प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा मिश्रौली मार्ग स्थित अंचल भवन में संचालित शाखा में रक्षाबन्धन पर्व मनाया गया.
इस अवसर पर ब्रह्मकुमारी बहनों ने रक्षाबंधन पर्व पर प्रकाश डाला और रक्षासूत्र की महत्ता को बताया. उन्होंने कहा कि यह त्यौहार भाई- बहन के प्रेम का प्रतीक है. इस अवसर पर ब्रम्हकुमारी बहनो ने ख़ुशी-ख़ुशी पूर्व विधायक जयप्रकाश अंचल को भी रक्षासूत्र बांधा. कार्यक्रम में ब्रम्हकुमारी खुशबु बहन, आकांक्षा बहन, ज्योति बहन के आलावा सीयर ब्लाक प्रमुख विनय प्रकाश अंचल, बसंत यादव, राजेश यादव, अरविन्द भाई, जयप्रकाश सर्राफ, शिवकुमार, ब्रम्हकुमार ओमप्रकाश भाई आदि उपस्थित रहे.