बांसडीह,बलिया. कोतवाली इलाके में कांशीराम आवास में हुई 19 वर्षीय युवती राधिका उर्फ निक्की की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. निक्की की हत्या का आरोपी उसका प्रेमी ही निकला जिसको पुलिस ने सात घण्टे के अंदर गिरफ्तार किया है.
पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा ने पत्रकारों से इस घटना का खुलासा करते हुये बताया कि डेढ़ वर्ष पहले ही ज्ञानू पासवान नाम का आरोपी युवक राधिका के संपर्क में आया था. अब राधिका की शादी तय हो गई थी और यह 7 मई को होने वाली थी.
राधिका की शादी तय होने से प्रेमी ज्ञानू पासवान नाराज था. शुक्रवार की दोपहर को राधिका जब घर पर अकेली थी तो वह घर में घुसा और हत्या की वारदात को अंजाम दिया. राधिका के हाथों को उसके ही दुपट्टा से पीछे के तरफ बांधकर गला रेत कर हत्या की गई थी। घटना का पता तब चला जब वारदात के कुछ वक्त बाद मृतका की मां घर लौटी.
PS-बांसडीह अन्तर्गत युवती की हत्या की घटना का पुलिस द्वारा तत्परता पूर्वक 07 घण्टे में सफल अनावरण कर 01 अभि0 की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में #spballia की बाईट।@Uppolice @dgpup @adgzonevaranasi @digazamgarh @UPGovt @bstvlive @News18UP@JagranNews @AmarUjalaNews @NewsStateHindi pic.twitter.com/rhgOssfQ4w
— Ballia Police (@balliapolice) March 26, 2021
इस घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बलिया विपिन ताडा ने मौका का मुआयना किया था. पुलिस ने इस घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया गया है. डीआईजी आजमगढ़ सुभाष चन्द्र दुबे ने इस घटना के तुरन्त खुलासे पर बांसडीह पुलिस को प्रोत्साहन स्वरूप 21 हजार का पुरस्कार , प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की है.
(बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट)