बैरिया: बैरिया थाना क्षेत्र के रिशाल राय के टोला गांव निवासी रवि यादव (10) पुत्र श्रीभगवान यादव बुधवार की देर शाम अपने दोस्तों के साथ गांव के पास बंधे पर खेल रहा था. घर लौटते समय रवि का पैर फिसलने से वह घाघरा नदी की बाढ़ के पानी डूब गया.
उसके सभी मित्र भाग गये और किसी को यह बात नहीं बतायी. रात तक जब रवि घर नहीं लौटा तो परिजन उसके मित्रों के घर जाकर पूछताछ करने लगे. तब उन्होंने बताया कि रवि गहरे पानी मे डूब गया है.
गांव के लोग उस जगह जाकर उसे खोजने लगे. काफी मशक्कत के बाद रवि का शव पानी से बाहर निकाला जा सका. परिवार के लोगों का रोते-रोते बुरा हाल था. रवि पांच भाइयों में दूसरा था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया.