लड़के ने निकाली रिक्शे की हवा, गुस्साए रिक्शा चालक ने लड़के की मां पर किया बरछी से हमला

रेवती(बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के रामपुर दिघार में शनिवार की रात रिक्शे की हवा निकालने को लेकर रिक्शा चालक ने एक महिला को बर्छी से मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया. घायल महिला को सीएचसी पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया.

मिली जानकारी के अनुसार रामपुर गांव में शनिवार की रात रमेश गोंड उर्फ बकुली के रिक्शे की हवा नबी रसूल मियां के लड़के ने निकाल दिया. रिक्शे की हवा निकला देख रमेश आग बबूला हो गया और बर्छी लेकर नबी रसूल के घर चला गया जहां उसने लड़के को ना पाकर नबी रसूल मियां की 55 वर्षीय पत्नी जाहिदा खातून के ऊपर बर्छी से वार कर दिया. जिसकी वजह से जाहिदा खातून गंभीर रूप से घायल हो गई. सूचना मिलते ही सीओ बैरिया उमेश कुमार, एसओ रेवती राकेश कुमार सिंह तथा एसओ हल्दी मय फोर्स मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन किए. पुलिस ने संगत धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए रिक्शा चालक रमेश गोंड को गिरफ्तार कर लिया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’