ड्रेस वितरण व पौधरोपण दोनों साथ-साथ

सुखपुरा(बलिया)। प्राथमिक विद्यालय जयनगर भरखरा मे मंगलवार को वृक्षारोपण करने के साथ विद्यालय के रसोइयों को वस्त्र वितरित किया गया. मौका था प्राथमिक विद्यालय जयनगर, भरखरा के प्रधानाचार्य ताराचन्द्र गुप्त के माता बदामी देवी की छठी पुण्यतिथि का. बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से वृक्षारोपण के महत्व को रेखांकित किया, जिसकी सराहना समारोह मे उपस्थित लोगों ने किया.

इसके पूर्व उपस्थिति जनो को सम्बोधित करत हुये मुख्य अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि यह एक पुनीत कार्य है. वृक्ष हमे अप्रत्यक्ष रुप से जीवन देता है. यह भी मां की तरह है. अगर पृथ्वी पर वृक्ष नही रहेगा तो मानव का अस्तित्व भी नही रहेगा. इस मौके पर ग्राम प्रधान मनोज यादव, केपी चमन, प्रेमचन्द्र गुप्ता, रोहित गुप्ता, विनय पाण्डेय, शैलेश सिंह, संतोष गुप्ता, प्रेमचन्द गुप्ता, दीनबन्धु सिंह, रमाशंकर यादव, प्रमोद सिंह आदि लोग उपस्थित रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE