जन्म से ही वैज्ञानिक पैदा होते हैं बच्चे

बलिया लाइव ब्यूरो

बलिया। सोमवार को तहसील स्कूल के मैदान में विज्ञान प्रदर्शनी एवं सेमिनार का आयोजन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि गढ़वाल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. लल्लन सिंह तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व प्राचार्य डॉ. प्रतिभा त्रिपाठी ने नवप्रवर्तन विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी दी.

इसे भी पढ़ें  – पत्रकारिता डिप्लोमा व डिग्री कोर्स के लिए प्रवेश प्रारंभ

बच्चे के विकास की प्रक्रिया भी वैज्ञानिक होती है

बताया कि बच्चा जन्म से ही वैज्ञानिक पैदा होता है एवं उसके विकास की प्रक्रिया भी वैज्ञानिक होती है. अतिथियों का स्वागत कनक चक्रधर ने किया. कहा कि यह कार्यक्रम बेसिक शिक्षा के विकास में अग्रणी प्रयास साबित होगा. विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजयशंकर सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया. संचालन अरविंद सिंह ने किया.

इसे भी पढ़ें – अधिक उत्पादन करने वाले किसान पुरस्कृत होंगे

तहसील स्कूल में सचल नक्षत्रशाला

जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि सचल नक्षत्रशाला अगले तीन दिनों तक तहसील स्कूल में संचालित होगी. इस अवसर पर  नक्षत्रशाला के प्रभारी कृष्ण कुमार तिवारी, रामसिंह यादव, सुनील यादव, संजय धीरज, मंजू वर्मा, शालिनी ओझा, चमन आरा, संजय सिंह और अजय सिंह आदि उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें  –फेफना में 12 करोड़ की लागत से बनेगा विशालकाय कोल्डस्टोरेज

 

बलिय LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.

बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.

बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.

अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.

अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’