बक्सर। बक्सर में आयोजित श्रीमद्भागवत् कथा के मध्य पूज्य श्री मामा जी सरकार पर स्मृति-ग्रन्थ भक्तमाली सुदुर्लभम् का लोकार्पण किया गया. जिसके सम्पादक श्रीराम पाण्डेय भार्गव एंव श्री कपिलमुनि तिवारी तुलसी भवन जमदेशपुर के साहित्यकार हैं.
इसमे विभिन्न विद्वानों, सन्तों, कथा प्रेमियो के साकेतवासी मामाजी महाराज के साथ संस्मरण एंव उनके महत्तर व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया है. इस पुस्तक को राजनारायण मिश्र के द्वारा लिखा गया है. इस पुस्तक का विमोचन मलूक पीठाधीश्वर वृंदावन श्री राजेन्द्र दास जी महाराज, श्री कृष्ण चन्द्र शास्त्री (ठाकुर) जी महाराज, श्री सीताराम विवाह महोत्सव आश्रम के महन्थ श्री राजाराम शरण जी महाराज ने किया.