सिकन्दरपुर (बलिया)। मनियर मार्ग के बहदुरा चट्टी पर गुरुवार की देर शाम बोलेरो की चपेट में आने से पांच वर्षीय बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई. इलाज के लिए परिवार वाले उसे बलिया ले गए हैं. इसी क्रम में सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के नेहता सिवान कला मोड़ पर शुक्रवार की दोपहर टेम्पो पलटने से पिता-पुत्री सहित तीन लोग घायल हो गये. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिंकन्दरपुर पहुंचाया गया, जहां इलाज चल रहा है.
सुनील तुरहा अपनी पुत्री सोनालीका के साथ मनियर मार्ग के बहदुरा चट्टी पर आए थे. उसी दौरान एक तेज रफ्तार बोलोरो की चपेट में आकर सोनालीका गंभीर रूप से घायल हो गई. परिवार वाले इलाज हेतु सोनालीका को तत्काल स्थानीय सीएचसी पहुंचाये, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
उधर, मनियर से सिकंदरपुर की तरफ आ रही टेंपो सिवान कला गेट के आगे नेहता मोड़ के पास पहुंची ही थी कि अचानक पलट गयी. इससे टेम्पो सवार पकड़ी थाना क्षेत्र के गौरी निवासी सुनील कुमार (45) व उनका पुत्र अंशु (12) के अलावा खेजुरी थाना क्षेत्र के मासूमपुर निवासी गोविंद कुमार गौतम (16) घायल हो गए.