सिकन्दरपुर (बलिया)। “जाको राखे साइयां मार सके न कोय” यह उक्ति नगरा चौराहा पर उस समय चरितार्थ हुई, जब बेल्थरा रोड की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो के धक्का लगने से ऊपर जा वाहन के बोनट पर गिरे 26 वर्षीय युवक को खरोच तक नहीं लगी. इस अप्रत्याशित चमत्कार को देख चौराहे के लोग दांतों तले अंगुलियां दबाने को विवश हो गए.
डोमनपुरा मोहल्ला निवासी उदित नारायण प्रजापति (26) नगरा चौराहा पर बाइक से सड़क पार कर रहा था. उसी दौरान अर्ध सैनिक बल के जवानों को बेल्थरा की तरफ से लेकर आ रही बोलेरो से अचानक उसे धक्का लग गया, जिससे बाइक दूर जा गिरी, जबकि युवक आसमान की तरफ उछकर पुनः बोलेरो के बोनट पर आकर गिरा. युवक को धक्का लगते ही चालक ने तत्काल बोलेरो रोक दिया. इसके बाद जुटी भीड़ ने उसे चारों तरफ से घेर लिया. बाद में कुछ सूझ बुझ वालों के प्रयास से मामला आगे नहीं बढ़ सका और वह युवक हंसते हुए ईश्वर को धन्यवाद देते घर चला गया.