बैरिया (बलिया)। शुक्रवार की रात करीब 10 बजे पचरूखा मंदिर के पास बोलेरों की चपेट में आऩे से क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेश यादव (45) की मौत हो गई. सहतवार-रेवती मार्ग पर हुए इस हादसे में यादव के साथी बब्बन और सुरेंद्र गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. हादसे के बाद बोलेरो चालक गाड़ी समेत भागने में कामयाब रहा. मालूम हो कि सुरेश यादव पिण्डरा, बांसडीह कोतवाली के रहने वाले थे. हादसे के चलते उनके घर कोहराम मचा हुआ है.
बताया जाता है कि सुरेश यादव साथियों संग पचरूखा गायघाट में आई एक बारात में शामिल होने गए हुए थे. ये सभी भोजन करने के लिए सड़क पार कर किनारे से लड़की पक्ष के दरवाजे पर जा रहे थे. इसी बीच रेवती से सहतवार की तरफ तेज गति से आ रही बोलेरो ने तीनों को धक्का दे दिया. इससे क्षेत्र पंचायत सदस्य समेत सभी गंभीर रूप से घायल हो गए. इससे बाराती व घरातियों में हड़कंप मच गया. एंबुलेंस से तीनों को तत्काल सीएचसी रेवती लाया गया. हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया. इलाज के दौरान सुरेश यादव की मौत हो गई. घायलों का इलाज चल रहा है. पुलिस के काफी प्रयास के बाद भी बोलेरो का पता नहीं चल सका. इधर शादी की रस्म किसी तरह गमगीन माहौल में संपन्न हुई. भोर मे लड़की की विदाई भी कर दी गई.