

सिकंदरपुर (बलिया)। थाना क्षेत्र के ग्राम चकखान स्थित पेट्रोल पंप के समीप तेज रफ्तार से बोलेरो ने एक बाइक सवार युवक को धक्का मार दिया. जिससे बाइक सवार बुरी तरीके से घायल हो गया. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी. मौके पर पुलिस पहुंचकर घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. प्राप्त समाचार के अनुसार पकड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम जेठवार निवासी हेमंत यादव उम्र 31 वर्ष किसी कार्य से सिकंदरपुर आए थे. वह वापस अपने गांव जेठवार जा रहे थे कि ग्राम चकखान स्थित पेट्रोल पंप के पास बलिया से सिकंदरपुर आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने सामने से टक्कर मार दी. हेमंत की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
