सिकन्दरपुर :थाना क्षेत्र के लीलकर दियारे के घाघरा नदी के किनारे एक शव मिलने से सनसनी फैल गयी. सुबह शौच के लिए गए ग्रामीणों ने नदी किनारे शव उतराता देख शोर मचाया. थोड़ी
देर में नदी किनारे भारी भीड़ लग गई.
शव को ग्रामीणों ने नदी से बाहर निकाला जिसके बाद उसकी पहचान की गई. सूचना मिलने पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रमाशंकर वर्मा भी पहुंच गए और घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक बालमुकुंद मिश्रा ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
खबर है कि शुक्रवार की सुबह लीलकर गांव के लोग शौच के लिए नदी किनारे गए तो नदी में एक शव उतराता देखा. लोग नदी किनारे उन्होंने दूसरे लोगों को बताया. नदी किनारे शव को नदी से निकाला.
शव की पहचान लीलकर गांव निवासी रंगीला राजभर( 40) पुत्र स्वर्गीय दीना राजभर के रूप में हुई. पता चलने पर घर के लोग भी मौके पर पहुंचे और शव की पहचान की. इस बाबत में घरवालों का कहना था कि रंगीला 3 दिन से घर नहीं आया हुआ था.