![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
बलिया में नाव हादसा: मरने वालों की संख्या पहुंची चार
बलिया. शहर से सटे माल्देपुर गंगा घाट पर सोमवार को हुए मुंडन संस्कार के दौरान नाव हादसे के दूसरे दूसरे दिन मंगलवार की सुबह एनडीआरएफ टीम ने एक युवक का शव बरामद किया है. इसको लेकर नाव हादसे में मरने वालों की संख्या चार तक पहुंच गयी है.
युवक की शिनाख्त नवानगर निवासी सुरेन्द्र यादव (32साल) पुत्र स्व0 शिवपूजन यादव के रूप में हुई है.
नाव हादसा उस समय हुआ जब नाव पर लगभग 30 लोग सवार होकर गंगा के उस पार जा रहे थे तभी नाव की मोटर खराब हो गयी और तेज हवा के कारण नाव पलट गई थी. इस हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गयी थी और चार महिलाओं का इलाज चल रहा है. सूचना मिलते ही जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार व पुलिस राजकरन नैय्यर मौके पर पहुंच गये थे. डीएम ने रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रखने के निर्देश दिये थे. जिसके बाद मंगलवार की सुबह गंगा नदी से एनडीआरएफ की टीम ने युवक का शव बरामद किया.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट