बनहरा गांव में अगलगी में तीन झोपड़ियां राख हुईं

सिकन्दरपुर (बलिया)। थाना क्षेत्र के बनहरा गांव में रविवार की रात हुई  अगलगी की घटना में तीन झोपड़ियों सहित उसमें रखे सामान जल कर नष्ट हो गए. साथ ही आग की चपेट में आकर तीन भैंसें बुरी तरह झुलस गईं. भैंसें मरणासन्न अवस्था में हैं और उनका डॉक्टर द्वारा इलाज किया जा रहा है.

रात  में गांव के जयराम व छोटे राम के परिवार के सदस्य सो रहे थे, उसी दौरान करीब बारह बजे जयराम की झोपड़ी में किसी वजह से आग लग गई और वह धू धू कर जलने लगी. आग की तपिश से जैराम की नीद खुल गई और वह शोर मचाने लगा. इस दौरान आग जयराम की एक अन्य व बगल के छोटे राम की झोपड़ी व खोप तक फैल गई. उनके शोर मचाने पर तत्काल मौके पर पहुंच लोग आग पर काबू पाने के प्रयास में लग गए. अथक प्रयास के बाद आग तो शांत हो गई, तब तक तीन झोपड़ियां, खोप, उसमे पड़े पांच कुंतल गेहूं व भूसा के साथ ही अन्य सामान जल कर राख हो गए.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’