15 दिन के अंदर फेफना वालों की सरकार बनेगी- अमित शाह

संतोष शर्मा

नरही (बलिया)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह फेफना विधानसभा क्षेत्र के नरहीं में भाजपा प्रत्याशी उपेन्द्र तिवारी के समर्थन में विशाल जनसभा को सम्बोधित किया. कहा कि यह चुनाव न तो उपेन्द्र तिवारी को जिताने के लिए है और न की विरोधियों को हराने के लिए. न ही भाजपा सरकार बनाने के लिए, बल्कि यह चुनाव उत्तर प्रदेश का भाग्य बदलने के लिए हो रहा है.

सपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सपा सरकार के ढुल-मूल नीति के कारण उत्तर प्रदेश बलात्कार के मामले में नम्बर एक का प्रदेश बन गया है. हत्या के मामले में चोरी, डकैती आदि आपराधिक मामलों में उत्तर प्रदेश अव्वल माना जा रहा है. कहा कि अखिलेश कहते है कि अब सुधर गया हूं, लेकिन सुधरता कौन है? कहा कि एक से बाप परेशान है तो दूसरे से मां परेशान है और इन दोनों से उत्तर प्रदेश की जनता परेशान है.

शाह ने कहा कि यूपी में भाजपा की सरकार बनी तो यह राज्य उत्तम प्रदेश बनेगा. किसानों के सभी पुराने कर्जे माफ कर दिए जाएंगे तथा ब्याज मुफ्त ऋण दिया जायेगा. कहा कि 15 दिनों के अंदर फेफना वालों की सरकार बनेगी. उपेन्द्र मेरा भाई है इसीलिए मैं इस धरती पर आया हूं. मंत्री बनाने की मांग पर कहा कि इसकी चिंता आप छोड़ दीजिए, लड़का जब ननिहाल जाता है तो इसकी चिंता किसी को नहीं करनी पड़ती. फेफना विधानसभा की जनता कमल की चिंता करें, सारी परिस्थितियां उनके अनुकूल हो जायेंगी. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विनोद शंकर दुबे, वीरेन्द्र सिंह सिरोही, पशुराम चतुर्वेदी, बब्बन राय, सुरेन्द्र राय, दरोगा, अनुप राय, हरगोविंद सिंह, राजेश, विजय गुप्त आदि उपस्थित रहे. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दुबे तथा संचालन नंदलाल सिंह ने किया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE