बलिया । जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र विक्रम के निर्देश पर निकाय चुनाव में हर गतिविधयों पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे का भी प्रयोग किया जा रहा है. यह कैमरा शुक्रवार को बलिया शहर के करीब अधिकांश क्षेत्रों में उड़ा. सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार पांडेय व शहर कोतवाल शशिमौली मिश्रा ने ड्रोन कैमरे को उड़वाकर शहर के संवेदनशील इलाकों की निगहबानी की. साथ ही बकायदा रिकार्डिंग भी की गयी. सबसे पहले चौक से इसकी शुरूआत हुई। चौक क्षेत्र के विजय सिनेमा रोड, लोहापट्टी, आर्यसमाज रोड के इलाकों को ऊचाईयों से देखा गया. इसके बाद विशुनीपुर चौराहा, स्टेशन, एससी कालेज, कदम चौराहा, काजीपुरा मुहल्ला, मिड्ढी चौराहा के बाद आनन्दनगर मुहल्ले में भी ड्रोन कैमरे से गतिविधियां जांची गयी. नगर निकाय चुनाव में शांति बनाये रखने के लिहाज से यह काफी महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.