डेहरी गांव में पानी के लिए खूनी संघर्ष, सरायभारती में सास व देवरानी की धुनाई

रसड़ा (बलिया)। कोतवाली थाना क्षेत्र के डेहरी गांव में शनिवार की रात में नलकूप से पानी लेने के लिए दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. जिसमे आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका पुलिस अभिरक्षा में स्थानीय सीएचसी पर मेडिकल कराया गया. पुलिस ने इनके द्वारा दी गई तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है.

बताया जाता है कि गांव के श्रीराम का व्यक्तिगत नलकूप है. वहां से दूसरे पक्ष द्वारा पानी लेने की मांग की गई. पानी न देने को लेकर दोनों पक्षों के बीच देखते ही देखते खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. इसमें एक पक्ष से अजय (35), श्रीराम (60), भुवनेश्वर (55) आदि घायल हो गये, जबकि दूसरे पक्ष के लोग अन्यत्र इलाज करा रहे हैं.

इसी क्रम में सरायभारती गांव में रविवार की दोपहर में गांव की नीलम ने अपने सास पार्वती (70) व देवरानी रेनू (35) की किसी बात को लेकर उसकी धुनाई कर दी. जिनका पुलिस अभिरक्षा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार कराया गया. पुलिस ने सास पार्वती देवी की तहरीर पर बहू के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’