बलिया बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में जिला अस्पताल में रक्त दान

बलिया। बलिया बलिदान दिवस 19 अगस्त के शुभ अवसर पर रेड क्रॉस एवं अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा बलिया के तत्वावधान में कार्यकर्ताओं ने जिला चिकित्सालय में रक्त दान किया. बलिया के वीर क्रांति योद्धाओं को याद करते हुए अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा बलिया के कार्यकर्ताओं ने रेडक्रॉस के माध्यम से यह आयोजन किया. सिटी माजिस्टेट्र नागेंद्र सिंह की ओर से सभी कार्यकताओं को प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया गया.


इस मौके पर जिलाध्यक्ष बद्री नाथ पांडेय ने.कहा कि 19 अगस्त बलिया के लिए गौरवशाली दिन है. 1942 में इसी दिन बागी बलिया के सैकड़ों क्रांतिकारियों ने अपनी शहादत देकर ब्रितानी हुकुमत से लोहा लेते हुए जिला कारागार का दरवाजा खोल जेल मे बन्द अपने साथी क्रांतिकारियों को आजाद करवाया था. भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में विद्रोही तेवरों की वजह से बलिया को बागी बलिया भी कहा जाता है. इस मौके पर मंटु मिश्र, अजय तिवारी, प्रदीप चौबे, रविकान्त चौबे, आशीष मिश्र, अजीत पांडेय, आशीष पांडेय, विकास पांडेय आदि मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’