BREAKING NEWS : बलिया में सेना की मदद ली जा सकती है
बलिया/वाराणसी। उत्तर प्रदेश में बाढ़ के चलते विशेष तौर पर पूर्वांचल की स्थिति भयावह हो गई है. इलाहाबाद, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया और चंदौली जिलों में बाढ़ की वजह से स्थिति बेहद खराब हो गई है. उधर, बलिया में गंगा और घाघरा नदियां उफान पर हैं. जिलाधिकारी गोविंद राजू एनएस के मुताबिक राहत सामग्री पीड़ितों तक पहुंचाने के लिए सेना की मदद ली जा सकती है. लोगों की मदद के लिए सेना से संपर्क किया गया है. ताकि लोगों तक राहत सामग्री पहुंचायी जा सके.
इसे भी पढ़ें – जानिए सोमवार को आपके जिले में क्या क्या हुआ
BREAKING NEWS : नगरा में नाबालिग के साथ बलात्कार
नगरा (बलिया)। बलिया जनपद में एक बार फिर एक नाबालिग लड़की एक अधेड़ की हवस की शिकार हो गई. घटना नगरा थाना के खारी गांव की बताई जारी रही है. 9 वर्षीय पिछड़ी जाति की लड़की के साथ गांव के ही 40 वर्षीय अधेड़ ने बलात्कार की घटना को अंजाम दिया है. घटना 21 अगस्त की बताई जा रही है. परिजनों द्वारा 22 तारीख से थाना में एफआईआर दर्ज कराने के लिये धरना देने के बाद 23 अगस्त की सुबह दर्ज होने की जानकारी मिली है. आरोपी फरार है.
इसे भी पढ़ें – लोगों को बचाना ही है फर्स्ट च्वाइस – कमिश्नर